एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईएम रायपुर को मिला देश में 19वां स्थान

NEWSDESK
1 Min Read

रायपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग 2019 में प्रदेश की राजधानी में स्थित आईआईएम रायपुर को देश में 19वां स्थान मिला है। वहीं एनआईटी रायपुर को 74वां पायदान पर है। बता दें यह सूची मानव संस्थान मंत्रायलय ने जारी की है। इसमें आईआईटी मद्रास को प्रथम स्थान मिला है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरू दूसरे और आईआईटी दिल्ली तीसरे नंबर पर हैं। जेएनयू को 7वां और बीएचयू को 10वां रैंक मिला है। मिरांडा हाउस कॉलेज टॉप पर है।
फार्मेसी संस्थानों में रविशंकर विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान को 48वां स्थान मिला है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के फार्मेसी संस्थान को 37वां स्थान मिला है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से हर वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग जारी की जाती है। 

Share this Article