छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज 7 अप्रैल 2019 को सरगुजा जिले के उदयपुर के रामगढ़ पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नाट्यशाला का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का ही नहीं, हमारे देश का ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, सहायक कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, कुलपति डॉ. रोहिणी प्रसाद, अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा, उदयपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री प्रदीप साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया रामगढ़ की प्राचीनतम नाट्यशाला का अवलोकन

You Might Also Like
NEWSDESK