मुंगेली: हत्या की सजा काट रहे कैदी ने टॉयलेट में लगाई फांसी, मचा हड़कंप

NEWSDESK
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के मुंगेली उपजेल में कैदी की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. दरअसल, हत्या की सजा काट रहे कैदी संतु धृतलहरे ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मुंगेली उपजेल के शौचालय की है. बीती रात करीब 1 बजे कैदी ने आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी लगने पर तुरंत रात में ही जेल प्रबंधन ने कैदी को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने कैदी को मृत घोषित कर दिया.

भाई की हत्या के आरोप में गया था जेल

मृतक कैदी संतु अपने भाई की हत्या और अपनी मां की हत्या के प्रयास मामले में सजा काट रहा था. बहरहाल, घटना के बाद से खुद जेल प्रशासन भी सकते में है. वहीं खुदकुशी के कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिशों में पुलिस जुट गई है. वहीं कड़ी चौकसी के बीच कैदी ने कैसे आत्महत्या कर ली इस बारे में जांच की जा रही है.

उपजेलर ने बताया कि मृतक कैदी की मानसिक हालत खराब थी. उसका इलाज कराया जा रहा था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Share this Article