छत्तीसगढ़ : बालोद में बोले पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस चुनाव लड़ रही देश की सेना को कमजोर करने के लिए

NEWSDESK
2 Min Read

प्रधानमंत्री मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने बालोद पहुंचे हुए हैं। पीएम मोदी का बालोद पहुंचने पर अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मां दंतेश्वरी, अंगार मोती, बम्बलेश्वरी, खल्लारी प्रदेश के जमो देवी दाई मन ल चरण पखारत हव करते हुए सभा की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि मैं हेलीकाप्टर से देख रहा था कि सभा के लिए अपार भीड़ पहुंची हुई है। पहले भी मैंने छत्तीसगढ़ में सभाएं की है, लेकिन ऐसी भीड़ नहीं देखी। आप लोगों ने मुझे भारत निर्माण के लिए आशीर्वाद दिया इसके लिए आप सब का आभारी हूं। 

उन्होंन कहा कि नवरात्रि के पहले दिन मैं छत्तीसगढ़ आया हूं मैं यहां से पूरे देश के मतदाताओं को निवेदन करता हूं मुझे प्रधानसेवक के रूप में सेवा करने का मौका प्रदान करें। 
उन्होंन कहा कि हम चुनाव लड़ रहे हैं देश को जीताने के लिए, जनता की गाढ़ी का कमाई को बचाने के लिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं आम जनता की सैलरी का एक-एक पैसा सहेजने के लिए, कांग्रेस और उनके साथ ही चुनाव लड़ रहे हैं देश की सेना को कमजोर करने के लिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं देश की सेना को मजबूत करने के लिए।

Share this Article