छत्तीसगढ़ मे मिशन अमृत योजना के तहत गर्मियों में पहली बार स्थाई कनेक्शन : शिव अनंत तायल

NEWSDESK
2 Min Read

रायपुर। रायपुर नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने कहा कि राजधानी रायपुर में गर्मी के दिनों में जल स्तर गिर जाता है। इससे रायपुर की जनता को पानी के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नगर निगम की ओर से टैंकरों से पानी की व्यवस्था कराई जाती है, लेकिन इस वर्ष स्थाई कनेक्शन लगाकर जनता को पानी देकर गर्मियों से राहत दी जाएगी। इससे जनता को पानी के लिए परेशानी नहीं होगी। 

बता दें कि रायपुर में कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां गर्मियों के दिनों में पानी की समस्या बनी होती है और जनता के बीच पानी के लिए विवाद की स्थिति होती है। रायपुर नगर निगम की ओर से इसवर्ष पानी की समस्याओं से निजाद दिलाने के लिए टैंकर के साथ स्थाई कनेक्शन दिया जाएगा। स्थाई कनेक्शन मिशन अमृत योजना के तहत रायपुर की जनता को मिलेगा। 5 से 8 सौ किलोमीटर के दायरे में नल कनेक्शन लगाकर जनता को पानी मुहैया कराया जाएगा। ताकि रायपुर की जनता को गर्मियों के दिनों में पानी की समस्याओं से जूझने की जरूरत न पड़े। ग्लिब्स टीम ने रायपुर नगर निगम आयुक्त से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा कि रायपुर की जनता को इसवर्ष पानी की समस्याओं से निजाद मिलेगा। क्योंकि मिशन अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाकर हर घर कनेक्शन लगाकर पानी मुहैया कराया जा रहा है। अचार संहिता खत्म होते ही कई क्षेत्रों में और भी पाइप लाइन बिछाकर पानी की व्यवस्था की जाएगी।

Share this Article