छत्तीसगढ़ में महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने मतदान बंधन बांधकर लिया मतदान करने का संकल्प

NEWSDESK
1 Min Read

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत अभनपुर के दो महविद्यालयों के विद्यार्थियों ने मतदान बंधन बांधकर मतदान करने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू की विशेष पहल पर पूरे प्रदेश में स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही हैं। स्वीप कार्यक्रम के तहत आज लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने लिए सी.आई.टी. कॉलेज एवं सेठ फूलचंद कॉलेज, अभनपुर के विद्यार्थियांे को सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक प्राधिकरण रायपुर श्री उमेश कुमार उपाध्याय और जिला समन्वयक जिला लोक शिक्षा समिति रायपुर डॉ. कामिनी बावनकर ने निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लेखराज साहू, डॉ. शोभा गावरी सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Share this Article