रायपुर में IAS अफसर पर चौकीदार से मारपीट का आरोप, अफसर के समर्थन में आई कांग्रेस

NEWSDESK
1 Min Read

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आईएएस आरपी मंडल पर तेलीबांधा तालाब परिसर में एक गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस मामले में सियासत भी गर्माने लगी है. मारपीट के मामले में कांग्रेस नेता अधिकारी के बचाव में आ गए हैं. काग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने आरपी मंडल को अच्छा अधिकारी बताते हुए विकास कार्यों के लिए आरपी मंडल को जिम्मेदार बताया है.

कांग्रेस विधायक जुनेजा द्वारा आरपी मंडल के समर्थन पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि प्रशासनिक आतंकवाद का राग अलापने वाली कांग्रेस के राज में अधिकारियों के इस तरह के बर्ताव पर ऐतराज जताया है. साथ ही मामले की जांच कर अफसर पर कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि आईएएस अधिकारी आरपी मंडल द्वारा तेलीबांधा तालाब के गार्ड को पीटने का कथित वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य सचिव आरपी मंडल तेलीबांधा तालाब के एक गार्ड को लोगों को मछली पकड़ने से नहीं रोकने पर डंडे से पीटना बताया गया है.

Share this Article