लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि सूबे में महागठबंधन (सपा-बसपा) बीजेपी को हराने में सक्षम है। उनके गठबंधन से बीजेपी घबराई है। हमने विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया है, लिहाजा जीत हमारी ही होगी। सोमवार को एक हिंदी चैनल से बातचीत में वह बोले कि जो सबसे अच्छे नेता होगा, वही पीएम बनेगा और मौजूदा पीएम से अच्छा होगा।
BJP को हराने में महागठबंधन सक्षम, नरेंद्र मोदी से अच्छा होगा नया PM : अखिलेश

You Might Also Like
NEWSDESK