छत्तीसगढ़ : अज्ञात पिकअप की ठोकर से बाइक सवार घायल

NEWSDESK
1 Min Read

कुसमी । ग्राम रतासिली निवासी अनुराग मिंज पिता आनंद प्रकाश मिंज 22 वर्ष कुसमी विद्युत विभाग में सहायक लाइनमैन हैं। सोमवार के दोपहर करीब दो बजे रतासिली अपने घर से बाइक में सवार होकर कुसमी विद्युत कार्यालय में ड्यूटी करने आ रहा था। रास्ते में जैसे ही वह कुसमी से करीब दो किमी पीछे पहुंचा था, उसी समय कुसमी के तरफ से तेज रफ्तार से जा रहे एक अज्ञात पिकअप सवार ने उसे टक्कर मार दी,जिससे वह बाइक समेत सड़क किनारे खेत में जा गिरा। दुर्घटना में उसके चेहरे हाथ-पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई हैं। उसे लेकर कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share this Article