छत्तीसगढ़ : डीकेएस अस्पताल में हुए घोटाले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ की थाने में शिकायत

NEWSDESK
1 Min Read

रायपुर। डीकेएस अस्पताल में हुए 50 करोड़ के घोटाले को लेकर आज आरटीआई कार्यकर्ताओं ने गोलबाजार थाने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किए और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की संलिप्ता को लेकर थाना के टीआई को शिकायत की कॉपी सौंपे।

बता दें कि आज आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला, राकेश चौबे और समाज सेविका ममता शर्मा सहित अन्य आरटीआई कार्यकर्ता एकत्रित होकर गोलबाजार थाना पहुंचे और डीकेएस अस्पताल में हुए करोड़ों की घोटाला में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर की संलिप्ता बताते हुए थाना प्रभारी संजय पुढीर को ज्ञापन सौंपे। आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने थाना प्रभारी से कहा कि डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ जांच कार्रवाई में ये प्रभावित कर सकते है इसलिए इनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया जाए। इस दौरान आरटीआई कार्यकर्ता थाना में धरना देते हुए रमन सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

Share this Article
Leave a comment