छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने डॉ. श्रीमती तीजन बाई को पद्मविभूषण सम्मान मिलने पर दी शुभकामनाएं

NEWSDESK
1 Min Read

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ की प्रख्यात लोक कलाकार एवं पंडवानी गायिका डॉ. श्रीमती तीजन बाई को पद्मविभूषण सम्मान प्रदान किये जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल ने कहा है कि श्रीमती तीजन बाई ने लोक गाथा पंडवानी को विशिष्ट शैली में प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति की अंतर्राष्ट्रीय स्तर में पहचान बनाई है। उन्होंने अपनी लगन से यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़िया-सबले बढ़िया। उनका पद्मविभूषण से सम्मानित होना पूरे छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व की बात है। गौरतलब है कि आज राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने श्रीमती तीजन बाई को कला एवं लोक संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए पद्मविभूषण सम्मान से अलंकृत किया है।

Share this Article
Leave a comment