छत्तीसगढ़ : महिलाओं ने किया विधायक से ठेका बंद कराने की गुहार

NEWSDESK
1 Min Read

इंदिरा काॅलोनी पोटिया रोड की सैकड़ों महिलाएं शनिवार को विधायक अरुण वोरा के घर पहुंचीं। महिलाओं ने कुंद्रापारा में खुलीं देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद करवाने की गुहार लगाई। महिलाओं ने कहा कि इस मार्ग शहर को जोड़ता है। शाम को यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। वोरा का कहना है कि तितुरडीह, पोटिया एवं कुन्दरा पारा समेत रिहायशी क्षेत्रों से शराब दुकानें बंद करवाने के लिए आबकारी मंत्री कवासी लखमा से चर्चा की जा चुकी है। वोरा ने शराबबंदी पर सरकार के वादे को दोहराते हुए कहा किसरकार चरणबद्ध तरीके से पूर्ण शराबबंदी लागू करेगी।

Share this Article
Leave a comment