छत्तीसगढ़ : माओवादियों ने जारी किया पर्चा, भूपेश सरकार पर वादे से मुकरने का आरोप

NEWSDESK
1 Min Read

बीजापुर । छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर वादे से मुकरने के आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव और माओवादी नेता विकास शनिवार को पर्चा जारी करके भूपेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

माओवादियों ने अपने पर्चे में कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद निर्दोष आदिवासियों को रिहा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब कांग्रेस सरकार अपने वादे से मुकर गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भी रमन सरकार की तरह निर्दोष लोगों की हत्या करने करने और झूठे केस में आदिवासियों में फंसाने का काम कर रही है।

नक्सलियों ने प्रदेश सरकार के मंत्री कवासी लखना पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गोडेलगुड़ा मामले में कार्रवाई का आश्वासन देने के तीन महीने बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बस्तर में शांति के लिए साइकिल यात्रा को षडयंत्र बताया। साइकिल यात्रा के जरिए बस्तरवासियों को गुमराह किया जा रहै है।

Share this Article
Leave a comment