छत्तीसगढ़ : कवर्धा में गाज गिरने से 20 मवेशियों की मौत

NEWSDESK
1 Min Read

कवर्धा। पंडरिया ब्लॉक के भेड़ागढ़ में शुक्रवार दोपहर को गाज गिरने से 20 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है। भेड़ागढ़ निवासी रामावतार यादव अपने 10 मवेशी और गांव के ही कुछ मवेशियों को चरवाने जंगल ले गया था।

दोपहर को अचानक हल्की बारिश के साथ जमकर बिजली कड़की। रामावतार मवेशियों के साथ पेड़ के नीचे बारिश रुकने का इंतजार कर रहा था कि वहीं गाज गिरने 20 से अधिक मवेशी मारे गए लेकिन वह बाल-बाल बच गया। सूचना पर पटवारी और पुलिस दल घटनास्थल पर मुआयना करने पहुंचे।

Share this Article
Leave a comment