छत्तीसगढ़ : बंद रेलवे फाटक के नीचे से पार करने की कोशिश के दौरान आई ट्रेन, कटकर साइकिल सवार की मौत

NEWSDESK
1 Min Read

रायपुर

बंद रेलवे फाटक को पार करने की हड़बड़ी में एक साइकिल सवार की जान चली गई। हादसा राजधानी के खमतराई ओवरब्रिज के नीचे स्थित रेलवे फाटक में घटी। मृतक की पहचान कर ली गई है।

पुलिस के मुताबिक उरला थाना क्षेत्र के गाजीनगर बिरगांव निवासी मंजूर आलम (36) रविवार की दोपहर 3 बजे साइकिल से किसी काम से निकला था। खमतराई ओवरब्रिज के नीचे का रेलवे फाटक ट्रेन आने के कारण बंद था। उसने थोड़ी देर रुकने की जरूरत महसूस नहीं की और हड़बड़ी में फाटक के नीचे साइकिल को घुसाकर पार करने की कोशिश करने लगा, तभी रफ्तार से बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर ट्रेन आ गई। मंजूर को चपेट में लेते हुए ट्रेन स्टेशन की तरफ बढ़ गई। हादसे में मंजूर आलम का एक पैर कट गया और सिर में गंभीर चोटे आई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर खमतराई पुलिस पहुंची। शव को उठवाकर अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजान ने आकर शव की शिनाख्त की। मंजूर आलम मजदूरी करता था।

Share this Article
Leave a comment