छत्तीसगढ़ : आचार संहिता लगते ही क्लीन सिटी के लिए निकला प्रशासनिक अमला

NEWSDESK
1 Min Read

रायपुर

लोकसभा चुनाव की जैसे ही घोषणा हुई, जिला प्रशासन की टीम नगर निगम दस्ते के साथ सड़क पर उतर कर सरकारी योजनाओं के प्रचार वाले सहित राजनीतिक पोस्टर-बैनर हटाने में जुट गई। पहले ही दिन शहर के विभिन्न इलाकों से हजारों पोस्टर-बैनर हटाए गए। अभियान की शुरुआत कलेक्टोरेट से हुई।

अधिकारियों ने कलेक्टोरेट, रेलवे स्टेशन, मरीन ड्राइव, जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौराहा सहित विभिन्न इलाकों में पोस्टर-बैनर हटाए। जिलाधिकारी डॉ बसवराजू एस ने कहा कि शहर में आचार संहिता का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा और इसमें किसी तरह की ढील किसी को नहीं दी जाएगी। हरकत में आए आला अधिकारियों को देखकर ऐसा लग रहा था मानो वे चुनाव आचार सहिता का इंतजार कर रहे थे।

छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी वाले फ्लैक्स भी हटे

राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, घुरवा, गरुवा बारी योजना के शहर भर में लगे बड़े-बड़े फ्लैक्स सबसे पहले हटाए गए।

अवैध पोस्टर लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बसवराजू एस ने कहा कि आचार संहिता के दौरान अनाधिकृत रूप से पोस्टर-बैनर लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share this Article
Leave a comment