राज्यपाल आनंदीबेन ने दी मंजूरी, मप्र में OBC आरक्षण बढ़ाकर हुआ 27%

NEWSDESK
1 Min Read

मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. मध्यप्रदेश सरकार ने OBC के लिए आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% करते हुए शनिवार को एक अध्यादेश लाई है. राज्य के कानून एवं विधि विषयक मंत्री पी सी शर्मा ने यह जानकारी दी. इस कदम को सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव से पहले OBC को अपने पाले में करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. शर्मा ने कहा, ‘यह अध्यादेश जारी किया गया है और अधिसूचित किया गया है.’

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि यह अध्यादेश अनुमोदन के लिए शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास भेजा गया था और इसी के साथ यह सुनिश्चित किया गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले यह अध्यादेश जारी हो जाए.

Share this Article
Leave a comment