छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस शहीद स्मारक भवन के लोकार्पण को लेकर आमने – सामने

NEWSDESK
1 Min Read

 राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन का काम पूरा हो गया है। आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल लोकार्पण करने वाले हैं, लेकिन अब इसको लेकर प्रदेश की सियासत तेज हो गई है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा है कि शहीद स्मारक भवन का निर्माण और वहां लेजर शो से शहीदों की कहानियां दिखाने की परंपरा भाजपा की थी।

राजेश मूणत ने आगे कहा कि सीएम भूपेश बघेल इसका लोकर्पण करने वाले हैं, लेकिन इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को आमंत्रित नहीं किया गया है। कांग्रेस के इस तरह की हरकत से उनकी सोच का पता चलता है। भाजपा के इस बयान का पलटवार करते हुए महापौर प्रमोद दुबे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह से बयान दे कर राजनीति कर रही है। यह राजनीति करने कि कोई बात नहीं है। प्रदेश में कांग्रेस कि सरकार है इससे साफ जाहिर है कि कार्यक्रम में कांग्रेस के ज्यादा नेता शामिल होंगे। महापौर ने कटाक्ष करते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय लाई हुई 50 से ज्यादा योजनाओं का लोकार्पण किया।

Share this Article
Leave a comment