छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सांप और चूहों के कुतरने से नहर टूट गई है. बता दें कि बीती रात चिखली गांव के पास पैरी घूमर नहर अचानक टूट गई, जिसके चलते नहर का पानी खेतों में पहुंचने की बजाए वापस पैरी नदी में जा रहा है. इतना ही नहीं नहर टूटने के बाद पानी के तेज बहाव के कारण नहर के ऊपर बनी पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है. अधिकारियों ने नहर टूटने का जो कारण बताया उसे सुनकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. सिंचाई विभाग के सब इंजीनियर और ईई पीके आनंद के मुताबिक नहर को शायद सांप और चूहों ने कुतर दिया है, जिसके चलते नहर टूट गई है. हालांकि अधिकारियों ने टूटी हुई नहर की मरम्मत जल्द करने का आश्वासन दिया है.
सांप और चूहों के कुतरने से गरियाबंद में टूटी नहर

You Might Also Like
NEWSDESK
Leave a comment
Leave a comment