सांप और चूहों के कुतरने से गरियाबंद में टूटी नहर

NEWSDESK
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सांप और चूहों के कुतरने से नहर टूट गई है. बता दें कि बीती रात चिखली गांव के पास पैरी घूमर नहर अचानक टूट गई, जिसके चलते नहर का पानी खेतों में पहुंचने की बजाए वापस पैरी नदी में जा रहा है. इतना ही नहीं नहर टूटने के बाद पानी के तेज बहाव के कारण नहर के ऊपर बनी पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है. अधिकारियों ने नहर टूटने का जो कारण बताया उसे सुनकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. सिंचाई विभाग के सब इंजीनियर और ईई पीके आनंद के मुताबिक नहर को शायद सांप और चूहों ने कुतर दिया है, जिसके चलते नहर टूट गई है. हालांकि अधिकारियों ने टूटी हुई नहर की मरम्मत जल्द करने का आश्वासन दिया है.

Share this Article
Leave a comment