प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आगामी 31 मार्च को सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक जिला स्तर पर चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों से आगामी 18 मार्च तक आवेदन मंगाए गए हैं। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि विद्यार्थी को कक्षा पांचवीं में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना और वह अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं राज्य का निवासी होना अनिवार्य है। विद्यार्थी आवेदन पत्र पूरी तरह से भरकर संबंधित स्कूल में नियत तिथि तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र का नमूना कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 82 स्थित सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय अथवा संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। बताया गया है कि नियत समय के बाद मिले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से सम्पर्क किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ : प्रयास आवासीय विद्यालय धमतरी में जिला स्तरीय कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 31 मार्च को

You Might Also Like
NEWSDESK
Leave a comment
Leave a comment