लोकसभा निर्वाचन 2019 को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित पात्र नागरिकों के लिए आज तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छूटे हुए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण के साथ-साथ मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के संशोधन अथवा सूची से नाम विलोपन के लिए आवेदन लिए जाएंगे। साथ ही जिनकी उम्र 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा ऐसे मतदाता किसी कारण वश अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुडवा पाए हैं, वे अपने मतदान केन्द्र के शिविर में बी.एल.ओ. से संपर्क कर फार्म 6 के साथ-साथ सभी दस्तावेज जमा कर सकते हैं, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। इसी प्रकार मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि जैसे नाम, सरनेम, आयु, लिंग, जन्म तिथि, फोटो या अन्य प्रकार की त्रुटि को सुधारने हेतु फार्म 8 एवं संबंधित दस्तावेज की छायाप्रति, मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए फार्म 7 दिया जा रहा है। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वेबसाईट एनव्हीएसपी के माध्यम से भी 6,7, एवं 8 भरा जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवाओं से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का आग्रह किया है, ताकि मजबूत लोकतंत्र का निर्माण किया जा सके।
लोकसभा निर्वाचन 2019 : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने विशेष शिविर का आयोजन

You Might Also Like
NEWSDESK
Leave a comment
Leave a comment