मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री के आदेश के बाद आईजी ने दिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने निर्देश

NEWSDESK
2 Min Read

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश मिलने के बाद आईजी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर अपराधिक तत्वों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कार्रवाई करने के बाद सभी जोन के आईजी अपने-अपने क्षेत्रों में हुई कार्रवाई की जानकारी पुलिस मुख्यालय को देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री स्वयं इस कार्रवाई की समीक्षा करेंगे।

बता दे कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आईजी ने प्रदेश के सभी थानों पर अपराधिक तत्वों के पुलिस रिकार्ड को अपडेट करने और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ  प्रतिबंधात्मक कार्रवाई से लेकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपराधिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए, चाहे छोटा हो या बड़ा सभी पर बगैर किसी दबाव के कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश पर अपराधों में शीर्ष प्रदेश के दाग को धोना चाहते हैं। इसे दोबारा शांति का टापू बनाना चाहते हैं। उसको लेकर सरकार समय-समय पर हरसंभव कदम उठाएगी। वहीं आमजन की थानों में सुनवाई हो और उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो। इसके लिए मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को भी दंडित किया जाए। आम जन की शिकायतों में भी जो अधिकारी लापरवाही बरते उसे भी दंडित किया जाए।

Share this Article
Leave a comment