छत्तीसगढ़ में समय से दफ्तर नहीं पहुंचने वाले 13 कर्मचारियों पर गिरी गाज

NEWSDESK
1 Min Read

रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त ने शनिवार को निगम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 13 कर्मचारी अपने समय से दफ्तर नहीं पहुंचे।  अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू ने निगमायुक्त ने 13 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि निगमायुक्त शिव अनंत तायल के निर्देश पर शनिवार सुबह अपर आयुक्त साहू के साथ सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त पीआर धु्रव, निगम मुख्यालय भवन के विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान जलविभाग के गौरी कामले, विद्युत विभाग के मोहन डहरिया, वित्त विभाग के वंदना जाधव एवं संतोष मानिकपुरी, राजस्व विभाग के दुर्गेश्वरी साहू, शबाना बेगम, रामकृष्ण घोटे, उद्यान विभाग के मोहसिन अख्तर, सचिवालय के राकेश यदु, सामान्य प्रशासन विभाग के उषा सिंदूर, श्वेता सिंदे, लता देवांगन, अजय राठौर निर्धारित समय में अनुपस्थित मिले। इनके अलावा 3 कर्मचारी प्लेसमेंट के हैं तथा बाकी 10 निगम के नियमित कर्मचारी आफिस समय पर उपस्थित नहीं थे। उन्हें तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Share this Article
Leave a comment