छत्तीसगढ़ : MLA ने की ऐसे कानून की मांग, सरकारी स्कूलों में ही पढ़ें टीचर और अफसरों के बच्चे

NEWSDESK
1 Min Read

रायपुर। विधानसभा में सरकारी स्कूलों की बदहाली और शिक्षा के स्तर का मामला उठा। इस दौरान कांग्रेस के चंद्रपुर से विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि अगर संभव हो तो सरकार ऐसा कानून बनाए कि जो टीचर सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं, उनके बच्चे भी वहीं पढ़े। यादव ने कहा कि सरकारी अफसरों के बच्चों को भी सरकारी स्कूल में पढ़ाने का नियम बनाना चाहिए। इससे सरकारी स्कूलों के शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा।

सदन में शुक्रवार को प्रश्नकाल में स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल हो रहे थे। इसी दौरान बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बिलासपुर जिले में स्वीकृति स्कूलों की संख्या को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि कई सरकारी स्कूलों में टायलेट, लैब और खेल के समान जैसी बुनियादी सुविधा तक नहीं है। उन्होंने सरकार से इसकी व्यवस्था कराने का अग्रह किया।

Share this Article
Leave a comment