इमरान खान बोले, ‘जंग छिड़ी तो मेरे और नरेंद्र मोदी के हाथ में नहीं रहेगा कंट्रोल’

NEWSDESK
2 Min Read

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान नहीं चाहता की दहशतगर्दी के लिए उसकी सरज़मीं का इस्तेमाल हो. इमरान ने कहा, ‘मैं हिन्दुस्तान से कहना चाहता हूं कि हम लोग अक्ल और भरोसे से काम लें. उन्होंने कहा कि दुनिया में इससे पहले जो जंग हुई  तो है लेकिन इसका पता नहीं चला कि वो खत्म कब होंगी.’

पाक पीएम ने कहा, ‘पहला विश्व युद्ध 6 साल चला, दूसरे में हिटलर रूस को जीतना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वॉर ऑन टेरर में अमेरिका अफगानिस्तान में 17 साल फंसा रहा.’

इमरान खान ने कहा, ‘जंग छिड़ने के बाद  यह मेरे या नरेंद्र मोदी के कंट्रोल में नहीं रह जाएगा.’ इमरान ने कहा, हमने नरेंद्र मोदी को दावत दी की वो आए और पुलवामा से जुड़े मसले पर बैठ कर हल निकालें.’ इमरान खान ने कहा ,’मुझे पता है कि पुलवामा में जो कुछ हुआ है, उसके बाद भारत जिस दर्द से गुजर रहा है वह मुझे पता है. पिछले 10 वर्षों से, मैं कई अस्पतालों में गया हूँ, बम विस्फोट पीड़ितों को देखा है. मुझे पता है कि मरने वालों के परिवारों के साथ क्या होता है.’

Share this Article
Leave a comment