छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव: शक्ति केंद्र सम्मेलन के जरिए पार्टी में नया जोश भरेंगे राजनाथ सिंह

NEWSDESK
1 Min Read

छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा का पूरा फोकस अब लोकसभा चुनाव पर है. कार्यकर्ता में जोश भरने के मकसद से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. 27 फरवरी को राजनाथ सिंह बिलासपुर आएंगे बिलासपुर में कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के लिहाज से गृहमंत्री राजनाथ सिंह का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह विशेष विमान से दोपहर दो बजे बिलासपुर चकरभाटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से लालबहादुर शास्त्री स्कूल ग्राऊंड में भाजपा शक्ति केंद्र सम्मेलन में शामिल होंगे. सम्मेलन में शामिल होने के बाद 4.30 को दिल्ली लौट जाएंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की रणनीति के मुताबिक हर क्लस्टर में बड़े नेता आएंगे और कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की कोशिश करेंगे.

Share this Article
Leave a comment