बेंगलुरु में बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़, कर्नाटक के गृहमंत्री बोले- बड़े शहरों में छोटी-मोटी छेड़छाड़ होते रहती है

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली। बेंगलुरु में सड़क पर युवती से छेड़छाड़ का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि दो युवतियां सड़क पर जा रही हैं तभी एक युवक उनके पास आता है और उनमें से एक लड़की से छेड़छाड़ करते हुए उसे दीवार की तरफ धक्का देकर भाग जाता है।

अब इस मामले पर कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने विवादित बयान दिया है। उनका कहा है कि बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। उधर, बीजेपी ने कर्नाटक के गृहमंत्री के बयान की निंदा की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब पत्रकारों ने छेड़छाड़ की घटना को लेकर गृहमंत्री जी परमेश्वर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं लेकिन बड़े शहरों में इस तहर की घटनाएं हो जाया करती हैं।

बीजेपी प्रवक्ता प्रशांत जी ने कहा कि कर्नाटक के गृहमंत्री महिला के साथ हुए अपराध को सामान्य बता रहे हैं यह उनकी सोच को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रही है।

साउथ ईस्ट बेंगलुरु की डीसीपी सारा फातिमा के मुताबिक यह घटना 4 अप्रैल की है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 75, 78 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की मदद से जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उधर, छेड़छाड़ की घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग इसको लेकर गुस्से में हैं और कर्नाटक सरकार तथा बेंगलुरु पुलिस से आरोपी को सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। कुछ लोग गृहमंत्री को भी निशाने पर ले रहे हैं।

Share this Article