लालू यादव की तबियत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई है, खबर है कि उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। दिल्ली लाने से पहले उनका पटना के पारस अस्पताल में चेक अप कराया गया था जहां से उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह दी गई थी। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है। अस्पताल में परिवार के लोग मौजूद हैं और डॉक्टर्स देखभाल में जुटे हुए हैं। उनका पहले से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है।

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है। वहा दिल्ली आने वाले थे लेकिन उससे पहले उन्हें पटना के पारस अस्पताल ले जाना पड़ा। वहां पर जरूरी जांच के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद का ब्लड शुगर अचानक शूट कर गया है। शुगर का स्तर बढ़ने के कारण उनकी हालत खराब हो गई।

हालांकि, उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी लेकिन बुधवार सुबह उनकी तबियत में ज्यादा गिरावट आ गई। पटना में चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाने की सलाह दी।

Share this Article