31 मार्च तक छूटे हुए सभी किसानों का अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने दिए निर्देश

News Desk
1 Min Read

 गौरेला पेंड्रा मरवाही

एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किए जा रहे किसान पंजीयन एवं फार्मर आईडी का कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने अवलोकन किया। उन्होंने पेण्ड्रा जनपद के ग्राम पंचायत लटकोनी में देवी चौरा स्थान पर हो रहे किसान पंजीयन की जानकारी ली। लटकोनी में पंजीकृत 112 किसानों में से 90 किसानों का पंजीयन हो चुका है। कलेक्टर ने 31 मार्च तक छूटे हुए सभी किसानों का पंजीयन अनिवार्य रूप से कराने तहसीलदार को निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर रबी मौसम के डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य की भी जानकारी ली। उन्होंने समक्ष में किसान का नाम, खसरा, रकबा, सिंचाई का साधन एवं फसल की जानकारी ली तथा मोबाईल में डिजिटल एन्ट्री कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, तहसीलदार अविनाश कुजूर, जनपद सीईओ नम्रता शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share this Article