पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो इनामी बदमाश ढेर

News Desk
2 Min Read

 पलवल: हरियाणा के पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना है. पलवल मुठभेड़ में पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को ढेर कर दिया. दोनों बदमाशों पर पुलिस ने 1-1 लाख रुपए इनाम रखा था. लंबे अरसे से पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी. हरियाणा पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया के रूप में की है. दोनों रेवाड़ी के रहने वाले थे. पुलिस के मुताबिक बदमाशों के साथ पलवल-नूंह मार्ग पर रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात हुई. 

पलवल मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल, अस्पताल में भर्ती
पलवल मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. तीनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश एक कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे. CIA की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक बदमाशों के अभी और साथियों की तलाश है.

बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई तीनों की जान 
पुलिस अधिकारी के मुताबिक हरियाणा पुलिस को पलवल-नूंह मार्ग से बदमाशों के गुजरने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी करने के बाद रुकने को कहा ​तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. अचानक फायरिंग होने की घटना में CIA इंचार्ज PSI दीपक गुलिया और उनकी टीम के कुलदीप और नरेंद्र को गोलियां लगीं. बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने से तीनों बच गए. इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को मौके पर ढेर कर दिया. दोनों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पलवल आए थे. इससे पहले बदमाशों ने जोहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज और उनके साथियों पर जानलेवा हमला किया था.  

Share this Article