राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज राष्‍ट्रपति भवन में वार्षिक उद्यानोत्‍सव का उद्घाटन करेंगी

News Desk
1 Min Read

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज राष्‍ट्रपति भवन में वार्षिक उद्यानोत्‍सव का उद्घाटन करेंगी। इसके साथ ही राष्‍ट्रपति भवन का अमृत उद्यान कल से आम जनता के लिए खुल जाएगा। राष्‍ट्रपति की प्रैस उप-सचिव नाविका गुप्‍ता ने बताया कि अमृत उद्यान तीस मार्च तक खुला रहेगा।

जो लोग अमृत उद्यान देखने आ रहे हैं, वह सब लोग विविधता का अमृत महोत्‍सव में भी जा सकते हैं। एक हमारा फ्लूम एरिया ट्रीज का गार्डेन एक नया डेवलप किया गया है। वह भी कुछ दिन बाद लोगों के लिए खुल जाएगा, उसमें अलग-अलग रंगों के फ्लूम एरिया ट्रीज हैं, जो की बहुत ही देखने में खूबसूरत लगते हैं। उसके अलावा कुछ फ्लोरल आर्ट्स हैं, जो डिस्प्ले किए गए हैं। एक फ्लोरल क्लॉक है, जो की फंक्शनल है। ट्यूलिप्‍स और उसके अलावा रोजेस की बहुत सारी वैरायटीज हैं, 140 से ज्यादा प्रकार के रोजेज हैं।

Share this Article