Budget 2025: कब और कहां देख सकते हैं बजट का लाइव भाषण? एक क्लिक में जानें

News Desk
1 Min Read

Budget 2025: इस साल का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हो गया है, जब राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ. अब 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट संसद में पेश करेंगी. इस बजट पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं, और अगर आप भी इसे लाइव देखना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है.

पीएम मोदी का संबोधन:

बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब भारत अपनी आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तो भारत एक विकसित देश बनकर उभरेगा. उन्होंने यह भी कहा कि देश के 140 करोड़ नागरिक इस संकल्प को पूरा करेंगे. प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि जनता ने उन्हें तीसरी बार सरकार चलाने का मौका दिया है, और इस तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 2047 पर केंद्रित होगा. उन्होंने कहा कि सरकार मिशन मोड में काम कर रही है और सभी क्षेत्रों में समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है.

Share this Article