लैंड फॉर जॉब्स केस में 2 अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की मिली अनुमति

News Desk
1 Min Read

रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत मामले में लैंड फॉर जॉब केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 अधिकारियों पर केस चलाने की इजाजत दी है. इस केस में लालू परिवार के 5 लोग दोषी हैं.

इनमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव शामिल हैं. मामले की अगली सुनवाई अब 7 फरवरी को होने वाली है. इससे पहले 16 जनवरी को सुनवाई टाल दी गयी थी.

गौरतलब है कि यह केस रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले उम्मीदवारों से जमीन लेने के बारे में है. तब यूपीए सरकार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेलमंत्री हुआ करते थे.

इस मामले में पिछले साल 23 दिसंबर को भी सुनवाई प्रस्तावित थी लेकिन एक आरोपी पर केस चलाने की मंजूरी नहीं मिले के बाद सुनवाई टल गयी थी. 16 जनवरी को होने वाली सुनवाई भी टाल दी गयी थी.

1-1 लाख मुचलके पर मिली थी बेल

इस केस में लालू प्रसाद सहित परिवार के 5 सदस्यों के अलावा अन्य 4 आरोपियों को 1-1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल दी गयी थी. इस केस में ईडी ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से पूछताछ की थी.

Share this Article