वैशाली में युवक की गला रेतकर हत्या, शव को जलाने का प्रयास

News Desk
2 Min Read

वैशाली: वैशाली जिले की जनदाहा थाना क्षेत्र के बहसी चौक के निकट झाड़ी में एक युवक का गला रेत कर हत्या का मामला समाने आया है. युवक का शव झाड़ी में फेंका हुआ जली अवस्था में मिला. बताया जा रहा है कि युवक का गला काटकर उसे तड़पता हुआ झाड़ी में फेंक दिया गया और आस-पास की झाड़ी में आग भी लगा दी गई थी. हत्या कर शव जलाने का अपराधियों ने प्रयास भी किया था. बताया जा रहा है कि महेश को जुआ खेलने की लत थी और कल देर रात युवा खेलकर किसी से विवाद हुआ था. उसके बाद साथ खेलने वालों ने ही गला रेतकर हत्या कर दी और पास की एक झाड़ी में फेंक दिया. पहचान ना मिले और शव भी बुरी तरीके से जल जाए. इसके लिए झाड़ी में आग लगा दी थी. 

वहीं, घटना की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी है. बताया जा रहा है कि महेश जंदाहा थाना क्षेत्र के बहसी ही रहने वाला था, उसके पिता सुनील सहनी के रूप में पहचान की गई है. वहीं गुरुवार की सुबह हत्या से आक्रोशित जहां स्थानीय लोग और परिवार के लोगों ने जनदाहा चौक को पूरी तरीके से जामकर दिया.

Share this Article