दरभंगा के अदलपुरा स्कूल में शिक्षक की हत्या, ग्रामीणों का सड़कों पर विरोध प्रदर्शन

News Desk
2 Min Read

दरभंगा: दरभंगा जिले में एक शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने शिक्षक के सिर में गोली मारी, जिसकी वजह से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वारदात 28 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार की है. दरभंगा के मध्य विद्यालय अदलपुरा में तैनात सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गई है. दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

हत्या के बाद स्थानीय बाजार बंद
मिली जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. रामाश्रय यादव एक बाइक पर सवार हो स्कूल महिला शिक्षिका के साथ स्कूल जा रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. शिक्षक कुशेश्वरस्थान नगर पंचायत के बहेड़ा गांव के निवासी थे. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कुशेश्वरस्थान एसएच 56 दरभंगा मुख्य सड़क को बंद कर दिया है. कुशेश्वरस्थान बाजार भी बंद कर दिया गया है.

स्थानीय लोगों का विरोध
शिक्षक की हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय ग्रामीणों और मौके पर पहुंचे शिक्षकों ने कुशेश्वरस्थान थाना को सूचना दी. पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.

Share this Article