मुंबई के फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

News Desk
1 Min Read

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के मुंबई से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। गोरेगांव ईस्ट के खड़कपाड़ा फर्नीचर मार्केट में आग लग गई। अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है ये आग, रहेजा बिल्डिंग के खड़कपाड़ा फर्नीचर मार्केट में लगी, इसकी सूचना सुबह 11:19 बजे मिली।

मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग सुबह 11:24 बजे लेवल II तक बढ़ गई और 11:48 बजे लेवल III तक पहुंच गई। अभी तक फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है

कहां कहां फैली आग?
आग बाजार के भूतल पर लकड़ी के फर्नीचर, प्लास्टिक सामग्री, स्क्रैप, थर्मोकोल और प्लाईवुड वाले 5-6 गैला तक सीमित है, जो लगभग 2000 x 2000 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करता है।

Share this Article