मुजफ्फरपुर में भाभी ने बेटे के साथ मिलकर देवर की हत्या, पुलिस ने अध जला शव किया बरामद

News Desk
3 Min Read

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां जमीनी विवाद में अपने ही देवर को कलयुगी भाभी ने बेटे के साथ मिलकर मार डाला और जला दिया. पहले भाभी ने देवर को बिजली के पोल से बांधकर बेहरमी से पीटा. जब शख्स ने दम तोड़ दिया, तो मिट्टी का तेल छिड़कर जला दिया. पुलिस ने घर के पीछे से अध जला शव बरामद किया है. मृतक के सिर में गहरा जख्म का निशान बताया जा रहा है. मृतक सुधीर की भाभी नीतू देवी उसके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. हत्या की जानकारी के बाद बज मौके पर पुलिस पहुंची, तो घर के अंदर मृतक की भाभी नीतू देवी छिपी हुई थी. जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच दिया. जबकि नीतू के बेटा वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. सुधीर के पिता रामचंद्र दुबे ने पुत्र की हत्या की प्राथमिकी की दर्ज कराई है. जिसमें बड़े पुत्र संजीव दुबे की पत्नी नीतू देवी और पांच अज्ञात को नामजद किया है.

पूरी वारदात मुजफ्फरपुर जिले के पिलखी गजपति गांव की है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक सुधीर मानसिक रूप से बीमार था. एक दिन पहले रात के वक्त उसका भाभी नीतू देवी से झगड़ा हुआ था. इससे पहले भी अक्सर अपनी भाभी नीतू देवी और देवर के बीच कहा सुनी होती रहती थी. जिसको लेकर पूर्व में कई बार मारपीट हो चुकी थी.

बीती रात करीब 10:00 बजे सुधीर और नीतू देवी के बीच झगड़ा हुआ मौके पर मौजूद चौकीदार ने दोनों के विवाद को शांत कराया था. लेकिन देर रात फिर से दोनों के बीच कहां सुनी हुई. जो इस बार हिंसक हो गई. आरोप है कि नीतू देवी और उसके बेटे ने मिलकर सुधीर को बिजली के खंबे से बांध और पीट-पीट कर मार डाला.

गांव की मुखिया ने बताया कि सुधीर की हत्या हुई है. सुधीर पहले से ही मानसिक रूप से बीमार था और वह नशे का आदी भी था. यही नहीं नशे की हालत में कई बार अपनी जमीन बेच देता था. जब घर वाले इस संबंध में पूछताछ करते थे, तब सुधीर उनके साथ झगड़ा करने लगता था. वहीं एसएसपी ने बताया कि पिलखी गजपति गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है. आरोप है कि मृतक को उसकी भाभी ने पहले पीट-पीट कर मार डाला, फिर उसे आग के हवाले कर दिया. मृतक की भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि आरोपी भतीजा फरार है. FIR दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.

Share this Article