9 लोगों की रहस्यमी तरीके से मौत, सभी मृतकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए 

News Desk
1 Min Read

जम्मू । जम्मू संभाग के राजौरी के बडाल गांव में हुई 9 लोगों की रहस्यमी तरीके से मौत हुई थी। ऐसा अनुमान है कि विषाक्त भोजन खाने से ये मौतें हुई हैं। इस घटना में एक गर्भवती महिला और सात बच्चों सहित दो अन्य लोगों की मौत हुई थी। 
जांच के दौरान यह पुष्टि नहीं हुई कि किसी में वायरल संक्रमण था, और न ही किसी अन्य बीमारी के कारण मौत की पुष्टि हुई है। बडाल गांव में दो परिवारों के कुल नौ लोग संदिग्ध तरीके से मौत का शिकार हुए थे। घटना के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू, पीजीआई चंडीगढ़, और आइसीएमआर की टीमों ने घटनास्थल पर जांच शुरू की। सभी मृतकों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए, लेकिन किसी भी व्यक्ति में वायरल संक्रमण या किसी अन्य बीमारी की पुष्टि नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार, सभी मृतकों ने एक ही प्रकार का भोजन खाया था और उनमें समान लक्षण पाए गए थे, जिससे यह संभावना है कि मौत का कारण विषाक्त खाना हो सकता है। सूत्रों की मानें सभी मौतों का कारण विषाक्त भोजन था। 

Share this Article