यूपी में किन नेताओं ने लगाई जीत की हैट्रिक, फहरिश्त में शामिल हैं कई बड़े नाम, देखें लिस्ट

NEWSDESK
3 Min Read

Continue Third time Winners List: उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में कई बड़े नेताओं ने जीत की हैट्रिक लगाकर कीर्तिमान रच दिया. लगातार तीसरी बार जीतने वाले नेताओं में पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लेकर हेमा मालिनी तक शामिल हैं. विस्तार से पढ़िये पूरी खबर..

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां कई नेताओं ने लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में फहत हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाई है. इस फहरिश्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज शामिल हैं. लिस्ट में दर्जन भर बड़े नेता बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं, तो एक नेता अपना दल (एस) के हैं. आइए विस्तार से जानतें हैं, कहां किस नेता ने यह कीर्तिमान रचा है.

उत्तर प्रदेश में 28 सांसदों में से 14 सांसद ऐसे हैं जिन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई है. इसमें सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम आता है. उन्होंने वाराणसी से तीसरी बार चुनाव जीता है. इसके साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चौथी बार चुनाव जीतकर कीर्तिमान रच दिया है. हालांकि, लखनऊ सीट से वह लगातार तीसरी बार जीतने में सफल हुए हैं. इसके अलावा मिर्जापुर से अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी इस सीट से लगातार तीसरा चुनाव जीता है. महाराजगंज लोकसभा सीट से केंद्रीय राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी ने भी यहां जीत की हैट्रिक लगाई है.

उन्नाव के सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने भी तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई है. तो वहीं, गोंडा से बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं. साथ ही साथ डुमरियागंज लोकसभा सीट से जगदंबिका पाल चौथी बार चुनाव जीते हैं, लेकिन बीजेपी के टिकट पर उन्होंने भी हैट-ट्रिक लगाई है. इनके अलावा अलीगढ़ से बीजेपी के सतीश गौतम, मथुरा से हेमा मालिनी, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत, बुलंदशहर से भोला सिंह, गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा और अकबरपुर से देवेन्द्र सिंह भोले ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. बांसगांव से कमलेश पासवान ने भी लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है.

यह है लिस्ट
1-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- वाराणसी
2-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह- लखनऊ
3- अनुप्रिया पटेल- मिर्जापुर
4-पंकज चौधरी- महाराजगंज
5-सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज- उन्नाव
6-कीर्तिवर्धन सिंह- गोंडा
7- जगदंबिका पाल- डुमरिया गंज
8-सतीश गौतम- अलीगढ़
9-हेमा मालिनी- मथुरा
10-मुकेश राजपूत- फर्रुखाबाद
11-भोला सिंह- बुलंदशहर
12-डॉ. महेश शर्मा- गौतमबुद्ध नगर
13-देवेन्द्र सिंह भोले- अकबरपुर
14-कमलेश पासवान- बांसगांव

Share this Article