Lok Sabha Election 2024 Results: नतीजे आने से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न की तैयारी कर ली है. बीजेपी भव्य विजय जुलूस की तैयारी कर रही है. पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी हेडक्वॉर्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. वहीं पटाखे-मिठाइयां बांटना रुझानों के बाद ही शुरू हो जाएगा.
Exit Polls Results: तमाम एग्जिट पोल के अनुमानों में तो मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आ रही है. जी न्यूज के एआई एग्जिट पोल में भी मोदी 3.0 का अनुमान जताया जा चुका है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला सातवें आसमान पर है तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. खैर नतीजे तो 4 जून को मालूम चल ही जाएंगे.
इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों और वोटिंग से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, संगठन मंत्री बीएल सन्तोष, मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. एग्जिट पोल के बाद बीजेपी की ओर से नई सरकार की तैयारी भी शुरू हो गई है. सूत्रों की मानें तो नई सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर भी काम शुरू हो गया है.
ईवीएम की सुरक्षा कड़ी
इसके अलावा मतगणना से पहले EVM की सुरक्षा कड़ी कर दी गई. वहीं कुछ विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता भी EVM की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क नजर आए और अलग-अलग स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डेरा डाले रहे. इन तस्वीरों में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर EVM की सुरक्षा में विपक्षी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता पहरा देते दिखाई दिए. लखनऊ में मतगणना से पहले स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर एक तरफ जहां सुरक्षाबल के जवान निगरानी कर रहे थे. वहीं समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी नज़र बनाए हुए थे.
कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती वो इसी तरह EVM की सुरक्षा में लगे रहेंगे. सिर्फ़ लखनऊ ही नहीं, बल्कि यूपी समेत देश के अलग-अलग इलाक़ों में विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता EVM की सुरक्षा में मुस्तैद नजर आए और रातभर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर निगरानी करते दिखाई दिए.