CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा में फेल होने पर क्या करें? प्लान बी के साथ हमेशा रहें तैयार

NEWSDESK
5 Min Read

CUET UG 2024: भारत की ज्यादातर यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी परीक्षा के जरिए दाखिला मिलेगा. हो सकता है कि कुछ स्टूडेंट्स को उनकी पसंदीदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल पाए. अगर आप सीयूईटी यूजी परीक्षा में फेल हो जाते हैं या मनपसंद यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल पाता है तो जानिए अन्य करियर ऑप्शन.

नई दिल्ली (CUET UG 2024). देशभर में 15 से 24 मई, 2024 के बीच सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजिन किया गया. इस साल सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. 12वीं पास करने के बाद देश की किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. भारत की ज्यादातर स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी यूजी परीक्षा स्कोर के जरिए एडमिशन मिलता है.

सीयूईटी परीक्षा जेईई व नीट की तरह देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शामिल है. लेकिन सीयूईटी परीक्षा में फेल होने या स्कोर कम होने की वजह से मनपसंद यूनिवर्सिटी में एडमिशन न मिलने पर क्या किया जाए? यह सवाल लगभग हर स्टूडेंट के मन में होगा. दरअसल, 12वीं के बाद हर स्टूडेंट जेईई या नीट परीक्षा नहीं देता है. कुछ स्टूडेंट्स बीए ऑनर्स या अन्य कोर्स के लिए सीयूईटी यूजी स्कोर पर ही निर्भर होते हैं. जानिए उनके लिए करियर ऑप्शन के तौर पर प्लान बी क्या हो सकता है.

CUET UG Exam: सीयूईटी यूजी नहीं है आखिरी विकल्प
जो स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा दे चुके हैं और हायर एजकुेशन के लिए सिर्फ इसी पर निर्भर हैं, वह कटऑफ लिस्ट में स्कोर न कर पाने पर निराश हो सकते हैं. लेकिन उन्हें इस बात को भी समझना चाहिए कि यह उनकी लिए आखिरी विकल्प नहीं है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा में फेल हो जाने या मनपसंद यूनिवर्सिटी में एडमिशन न मिल पाने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है. जानिए आप आगे क्या कर सकते हैं-

University Admission: अन्य यूनिवर्सिटी के भी भरें फॉर्म
मौजूदा दौर में भी कई ऐसी यूनिवर्सिटी, कॉलेज या इंस्टीट्यूट हैं, जहां पढ़ाई करने के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा स्कोर की जरूरत नहीं है. आप इन यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस टेस्ट पास करके वहां एडमिशन ले सकते हैं. कुछ में 12वीं के नंबरों के आधार पर भी दाखिला मिल सकता है. आप चाहें तो इन संस्थानों में दाखिला लेने के बाद अगले साल फिर से सीयूईटी यूजी परीक्षा दे सकते हैं. इससे आपका एक साल बर्बाद होने से बच जाएगा और आपको विषय से जुड़ा थोड़ा ज्ञान भी मिल जाएगा.

Foreign University: मौका हो तो पकड़ सकते हैं विदेश की राह
अगर आप अपने करियर को लेकर बहुत गंभीर हैं और किसी वजह से सीयूईटी यूजी पेपर छूट गया था तो फॉरेन यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं. हालांकि इसकी फीस भरने के लिए आपको अच्छे-खासे बजट की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास बजट की व्यवस्था हो या एजुकेशन लोन (Education Loan) ले सकते हों तो फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन कहीं पर भी आवेदन करने से पहले उस देश की स्थिति, भारत से उसके संबंध और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग आदि पता कर लें.

Sarkari Naukri: शुरू करें सरकारी नौकरी की तैयारी
12वीं के बाद रेलवे, एसएससी समेत कई अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं (Govt Jobs). 12वीं पास युवा एनडीए परीक्षा भी दे सकते हैं. आप चाहें तो किसी सामान्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर सकते हैं. 3 सालों में ना सिर्फ आपका बेस अच्छी तरह से तैयार हो जाएगा, बल्कि आपको प्रैक्टिस और रिवीजन के लिए भी भरपूर समय मिल जाएगा. 12वीं के बाद सरकारी नौकरी के कई विकल्प हैं. आप उन पर रिसर्च कर सकते हैं.

Share this Article