दिल्ली के इन 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों में JEE Main से मिलेगा दाखिला, 27 मई के बाद होगी JAC काउंसलिंग, जानें फीस

NEWSDESK
2 Min Read

JAC Delhi Counselling 2024 : दिल्ली सरकार के पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन जेईई मेन स्कोर से होगा. इसके लिए JAC दिल्ली काउंसलिंग होगी. जानकारी के अनुसार जैक दिल्ली काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मई के बाद शुरू होगा. आइए जानते हैं जैक दिल्ली काउंसलिंग से जिन कॉलेजों में एडमिशन होंगे, उनकी फीस और कटऑफ.

JAC Delhi Counselling 2024 : इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई/बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जेईई मेन रिजल्ट जारी हो चुका है. जबकि जेईई एडवांस परीक्षा 26 मई को होगी. जेईई मेन से एडमिशन लेने वाले दिल्ली के सरकारी इंजीनिनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है. लिए जॉइंट एडमिशन कमेटी (JAC Delhi), दिल्ली काउंसलिंग के जरिए दिल्ली सरकार के पांच प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलेगा. JAC दिल्ली काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मई के बाद शुरू होने की उम्मीद है. रजिस्ट्रेशन https://jacdelhi.admissions.nic.in/ पर जाकर करना होगा. कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस साल दिल्ली सरकार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 6372 सीटें भरी जाएंगी.

JAC Delhi Counselling 2024 : 5 इंजीनियरिंग कॉलेज और फीस 

इंजीनियरिंग कॉलेज  बीटेक फीस (SC/ST/PWD को छोड़कर)
इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT-D) फर्स्ट ईयर-4,50,000, सेकेंड ईयर-4,75,000, थर्ड ईयर-5,00,000, 4th ईयर-5,30,000
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) फर्स्ट ईयर-229000, सेकेंड ईयर-236700, थर्ड ईयर-246700, 4th ईयर-266700
इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन (IGDTW) फर्स्ट ईयर-88,000 रुपये
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) 2.29 लाख रुपये फर्स्ट ईयर
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) फर्स्ट ईयर-1,26,000, सेकेंड ईयर-1,38,600, थर्ड ईयर-1,52,450, 4th ईयर-1,67,700

JAC Delhi counselling 2024 : दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए 85 सीटें हैं रिजर्व

दिल्ली सरकार के इन सभी पांचों इंजीनियरिंग कॉलेजों में 85 फीसदी सीटें रिजर्व हैं. शेष 15 फीसदी सीटों पर दिल्ली से बाहर वालों के लिए हैं. जानकारी के अनुसार पिछले साल जेईई मेन में सीआरएल रैंक 60 हजार तक प्राप्त करने वालों को सीट एक्सेप्टेंस और फीस जमा करने के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए बुलाया गया था.

 

Share this Article