Lok Sabha Election: पीएम मोदी तीन करोड़ की संपत्ति के मालिक, न कोई बकाया है और न मुकदमा; हाथ में है इतना कैश

NEWSDESK
3 Min Read

Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री की आय में बीते पांच साल में 50 लाख रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2019 के प्रधानमंत्री के शपथ पत्र के अनुसार वह दो लाख 51 हजार 36 हजार 119 रुपये की संपत्ति के मालिक थे। उस दौरान उनके पास गांधीनगर में 3531 वर्ग फीट का प्लाट भी था। उस प्लाट को उन्होंने गत मार्च महीने में नादब्रह्म कला केंद्र की स्थापना के लिए दान दे दिया

Lok Sabha Election: पीएम मोदी तीन करोड़ की संपत्ति के मालिक, न कोई बकाया है और न मुकदमा; हाथ में है इतना कैश

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Tue, 14 May 2024 08:13 PM IST
सार

Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री की आय में बीते पांच साल में 50 लाख रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2019 के प्रधानमंत्री के शपथ पत्र के अनुसार वह दो लाख 51 हजार 36 हजार 119 रुपये की संपत्ति के मालिक थे। उस दौरान उनके पास गांधीनगर में 3531 वर्ग फीट का प्लाट भी था। उस प्लाट को उन्होंने गत मार्च महीने में नादब्रह्म कला केंद्र की स्थापना के लिए दान दे दिया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन करोड़ दो लाख छह हजार 889 रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं। उनके हाथ में 52,920 रुपये हैं। बीते पांच साल में प्रधानमंत्री ने 84,40,870 रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है। प्रधानमंत्री ने न कोई लोन ले रखा है और न उन पर किसी का बकाया है। उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा नहीं है।

अहमदाबाद के सोमेश्वर टेनमेंट्स, रानीप के मूल निवासी 73 वर्षीय प्रधानमंत्री मोदी ने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्ट्स की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। प्रधानमंत्री की आय का जरिया पीएमओ से मिलने वाला वेतन और बैंक से मिलने वाला ब्याज है। एसबीआई के गांधीनगर स्थित शाखा में उनके खाते में 73,304 रुपये और वाराणसी स्थित खाते में 7000 रुपये हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उनके नाम से दो करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये की एफडी है। प्रधानमंत्री के पास 9,12,398 रुपये का नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट है। इसके अलावा उनके पास 45 ग्राम सोने की चार अंगूठी है, जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये है। वर्ष 2023-24 में टीडीएस रिटर्न से 3,33,179 रुपये मिले। प्रधानमंत्री के पास कृषि योग्य या आवासीय जमीन नहीं है। उनके पास अपना रिहायशी मकान नहीं है और एक भी निजी वाहन नहीं है।

Contents
Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री की आय में बीते पांच साल में 50 लाख रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2019 के प्रधानमंत्री के शपथ पत्र के अनुसार वह दो लाख 51 हजार 36 हजार 119 रुपये की संपत्ति के मालिक थे। उस दौरान उनके पास गांधीनगर में 3531 वर्ग फीट का प्लाट भी था। उस प्लाट को उन्होंने गत मार्च महीने में नादब्रह्म कला केंद्र की स्थापना के लिए दान दे दियाLok Sabha Election: पीएम मोदी तीन करोड़ की संपत्ति के मालिक, न कोई बकाया है और न मुकदमा; हाथ में है इतना कैशLok Sabha Election: प्रधानमंत्री की आय में बीते पांच साल में 50 लाख रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2019 के प्रधानमंत्री के शपथ पत्र के अनुसार वह दो लाख 51 हजार 36 हजार 119 रुपये की संपत्ति के मालिक थे। उस दौरान उनके पास गांधीनगर में 3531 वर्ग फीट का प्लाट भी था। उस प्लाट को उन्होंने गत मार्च महीने में नादब्रह्म कला केंद्र की स्थापना के लिए दान दे दिया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन करोड़ दो लाख छह हजार 889 रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं। उनके हाथ में 52,920 रुपये हैं। बीते पांच साल में प्रधानमंत्री ने 84,40,870 रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है। प्रधानमंत्री ने न कोई लोन ले रखा है और न उन पर किसी का बकाया है। उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा नहीं है।

 

Share this Article