Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Polling Live News: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने सरोज पांडे पर कसा तंज
कोरबा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने सुबह पूजा पाठ कर सांसद निवास से बाहर निकलीं। ज्योत्सना महंत जी ने कहा कि पांच सालों की मेहनत रंग लाई है। इसका नतीजा अच्छा ही सामने आएगा। जनता खुद कह रही है कि सरोज पांडे बाहरी हैं हम नहीं कह रहे हैं। इसका असर जरूर देखने को मिलेगा। जो कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं या गए हैं। अपने स्वार्थ लाभ लेने के लिए जा रहे हैं।
बेमेतरा जिले में सुबह नौ बजे तक वोट प्रतिशत
नवागढ़ विधानसभा में 11.13 फीसदी मतदान
बेमेतरा विधानसभा में 11.51 फीसदी मतदान
साजा विधानसभा में 10.45 फीसदी मतदान
जांजगीर में कलेक्टर आकाश छिकारा और एसपी विवेक शुक्ला ने किया मतदान
कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग हो गया। आदर्श मतदान केंद्र डाइट जांजगीर में कलेक्टर आकाश छिकारा और एसपी विवेक शुक्ला ने मतदान किया। सेल्फी जोन में पहुंचकर कलेक्टर, एसपी ने सेल्फी ली। मनोरंजन के लिए मतदान केंद्र में कैरम बोर्ड रखा गया है।
कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले की जनता से अपील कर अपने-अपने घर से निकलकर मतदान करने की अपील की। ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके। जिले के सभी मतदान केंद्रों में शांति पूर्ण से मतदान किया जा रहा है। मतदान केंद्रों में पुलिस जवान और सुरक्षाबल की तैनाती की गई है।
जांजगीर चांपा लोकसभा में सुबह 9 बजे तक की वोटिंग प्रतिशत
जांजगीर चांपा लोकसभा में सुबह 9 बजे तक की वोटिंग प्रतिशत
अकलतरा में 17.53 वोट प्रतिशत
जांजगीर चांपा में 16.21 वोट प्रतिशत
पामगढ़ में 14.15 वोट प्रतिशत
चंद्रपुर में 6.28 वोट प्रतिशत
जैजैपुर में 9.32 वोट प्रतिशत
बिलाईगढ में 16.00 वोट प्रतिशत
सक्ति में 7.80 वोट प्रतिशत
कसडोल में 14.16 वोट प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया मतदान
मनेन्द्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मतदान किया। स्कूटी पर पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। खड़गवां ब्लाक के रतनपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 134 प्राथमिक शाला रतनपुर में मतदान किया।
भाटापारा भाजपा पूर्व विधायक ने पत्नी संग डाला वोट
भाटापारा भाजपा पूर्व विधायक और उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ भाजपा शिव रतन शर्मा ने अपनी धर्म पत्नी और बेटे के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा भाजपा चार सौ पार तो करेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों पर भी काबिज होगी।
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल का दावा
कोरबा में कटघोरा विधायक ने भी मतदान किया। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल सुबह आठ बजे रेलडबरी 227 प्राथमिक शाला में पहुंचे और मतदान किया। साथ ही लोगों मतदान करने की अपील की। कटघोरा विधानसभा के मतदान केंद्रों का भी दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के मतदाता मोदी जी को चुनने के लिए आतुर हैं। कोरबा लोकसभा में सरोज पांडे पांडे चुनाव जीत रही हैं।
मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को मतदान कराने स्कूली विद्यार्थियों, मतदाता सहायक, स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने, पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाता भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। व्हील चेयर, ट्रायसायकल आदि के सहारे मतदान केन्द्र पर पहुंच रहे हैं। दिव्यांग अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में सुबह नौ बजे तक इतने फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक वोटर टर्नआउट पर अपडेट आ गया है।
कोरबा में 15.54 फीसदी मतदान
जांजगीर-चांपा में 12.85 फीसदी मतदान
दुर्ग में 13.96 फीसदी मतदान
बिलासपुर में 10.38 फीसदी मतदान
रायगढ़ में 18.05 फीसदी मतदान
रायपुर में 09.78 फीसदी मतदान
सरगुजा में 13.80 फीसदी मतदान
बेमेतरा में मतदान का बहिष्कार
बेमेतरा जिले में आज हो रहे मतदान को लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है। मामला ग्राम घठोली का है। इस गांव में पानी की समस्या रहती है। ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग भी की गई। लेकिन कभी ध्यान नहीं दिया गया। यहीं कारण है कि आज सुबह से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। मतदान केंद्र के बाहर ग्रामीण बैठे हुए है। मौके पर जिला प्रशासन के अफसरों को भेजा जा रहा है।