Amit Shah MP Visit : सिंधिया के गढ़ में गरजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, UCC को लेकर भी कही ये बड़ी बात

NEWSDESK
2 Min Read

गुना : Amit Shah MP Visit केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस पर पर्सनल लॉ की वकालत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करेगी क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। शाह मध्य प्रदेश में गुना लोकसभा सीट के अंतर्गत अशोकनगर जिले के पिपरई क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

Amit Shah MP Visit शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ”राहुल बाबा, आप तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जब तक भाजपा है, पर्सनल लॉ नहीं होने देगी। ये हमारा वादा है और मोदी जी की गारंटी है कि हम पूरे देश में यूसीसी लागू करेंगे जैसा कि हमने उत्तराखंड में किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने देश से नक्सलवाद और आतंकवाद को खत्म कर दिया है। शाह ने कहा, ‘2019 में, मोदी सरकार ने एक झटके में अनुच्छेद 370 को हटा दिया। राहुल बाबा डराते थे कि खून की नदियां बह जायेंगी। अरे राहुल बाबा, यह कांग्रेस सरकार नहीं है… नरेन्द्र मोदी की सरकार को पांच साल हो गए। खून की नदियां छोड़ो… कंकर चलाने की हिम्मत नहीं हुई। ’’ उन्होंने कहा, ‘सरकार ने देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त कराया है और मध्य प्रदेश को भी इससे मुक्त कराया है।’

 

Share this Article