सोशल मीडिया पर एक अनोखे पेट्रोलपंप की काफी चर्चा हो रही है. यहां आपको ऐसी कई सुविधायें फ्री में मिलेंगी, जो पूरे भारत में और कहीं नहीं मिलती है.
आज के समय में मुफ्त में कुछ भी नहीं मिलता. जहां परिवार के लोग मुफ्त में एक-दूसरे को कुछ नहीं देते, उस ज़माने में एक ऐसा पेट्रोल पंप खुला है, जहां लोगों को कई चीजें मुफ्त में मिलती है. इस पेट्रोल पंप पर आने वाले लोगों को मुफ्त में ऐसी कई सुविधाएं दी जाती हैं, जिसके बदले में कई लोग अच्छे-खासे पैसे वसूलते हैं. इसमें मुफ्त में चाय, कॉफ़ी, ठंडा पानी और यहां तक की वाईफाई की फैसिलिटी भी शामिल है.
हम बात कर रहे हैं रायपुर के बिलासपुर हाईवे पर स्थित अमर जवान पेट्रोल पंप की. इस पेट्रोल पंप पर जो सुविधायें मिलती है, उसकी वजह से कई लोग इसे फाइव स्टार पेट्रोल पंप के नाम से बुलाते हैं. यहां पेट्रोल भरवाने आने वाले लोगों को कई फैसिलिटी फ्री में दी जाती है. इसमें चाय और कॉफ़ी शामिल है. साथ ही फ्री वाईफाई की फैसिलिटी दी जाती है.
फ्री में इतनी फैसलिटी
पेट्रोल पंप पर लोगों के बैठने के लिए एक ख़ास जगह बनाई गई है. यहां बैठकर लोग चाय कॉफ़ी पीते हैं, यहां टू और फोर व्हीलर गाड़ियों की धुलाई भी फ्री में की जाती है. गाड़ियों के इंजन आयल की भी जांच की जाती है. यहां आपको फ्री में वाई फाई के अलावा आप साफ़ टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो यहां आराम से नहा कर फ्रेश भी हो सकते हैं. पेट्रोल पंप के मालिक के मुताबिक़, उनका उद्द्देश्य सिर्फ पब्लिक की सेवा करना है.
लोगों ने की तारीफ
इस पेट्रोल पंप में मिलने वाली सुविधाओं को बताते हुए एक वीडियो शेयर किया गया, जो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. लोगों का कहना है कि आज के समय में कौन इतनी फैसिलिटी फ्री में देता है? वहीं एक ने लिखा कि ऐसी सुविधाओं के बाद पेट्रोल कहीं महंगा तो नहीं देते? लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. लोग फिक्स प्राइस में ही तेल भरवाते हैं. साथ ही इन फैसिलिटी का लुत्फ़ उठाते हैं.