BJP की एक और लिस्ट जारी, लद्दाख से मौजूदा सांसद का टिकट कटा, जानें किसे मिला मौका

NEWSDESK
2 Min Read

BJP New Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है. यहां से जमयांग सेरिंग नामग्याल की जगह ताशी ग्यालसन को टिकट दिया गया है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की है. लद्दाख से बीजेपी ने मौजूदा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है. यहां से जमयांग सेरिंग नामग्याल की जगह ताशी ग्यालसन को टिकट दिया गया है. यह बीजेपी की 14वीं लिस्‍ट है. इससे पहले 13 बार पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है.

महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के लिए लिस्ट जारी हो चुकी हैं. साथ ही ओडिशा में होने वाले विधानसभा के लिए भी BJP ने अलग से कैंडिडेट लिस्ट जारी की है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के साथ हो चुकी है. पिछली बार की तरह ही इस बार 7 चरणों में मतदान करवाए जाएंगे. नतीजों का ऐलान 4 जून को किया जाएगा.

हाल ही में हुई इंडिया गठबंधन की मीटिंग के दौरान दो कुर्सी खाली छोड़ी गई थी. बताया गया कि एक कुर्सी सीएम अरविंद केजरीवाल और दूसरी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के लिए है। इसपर जेपी नड्डा ने कहा कि इंडी अलायंस वाले अपनी रैली में दो कुर्सियां खाली रखते हैं कि ‘हमारे दो मुख्यमंत्री जेल में हैं, हमने उनकी जगह खाली रखी है’. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 4 जून, 2024 आने दीजिए. भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी जी की मुहीम और तेज होगी और बाकी लोगों को भी सजा मिलेगी.

 

Share this Article