PM Modi Visit: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में जनसभा को किया संबोधित, सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद

NEWSDESK
2 Min Read

PM Modi Chhattisgarh Visit: देश में लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी अलग-अलग राज्यों में दौरे पर जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. पीएम मोदी 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे.

रायपुर. लोकसभा चुनाव से पहले देश भर के बड़े नेताओं के दौरे लग रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के लिए लगातार दौरे कर जनसंपर्क साध रही हैं. इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार दौरे कर रहे हैं. पीएम मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा में दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित किया.

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जो कुछ भी मांगा आपने दिया है. मेरे लिए एक काम और कीजिए समय निकालकर मतदान करने जरूर जाएं. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानने लगे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराकर साधु-संतों का अपमान किया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग हम पर तंज करते थे, हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था कि मंदिर कब बनेगा? हमने उन्हें तारीख भी बताई, समय भी बताया, निमंत्रण भी भेजा, लेकिन उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया. कांग्रेस खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानती है.

 

Share this Article