Lok Sabha Election 2024 : ‘उन्हें केवल राजवंश के बैंक खातों की परवाह थी’, कांग्रेस पर जेपी नड्डा का वार

NEWSDESK
6 Min Read

Lok Sabha Chunav 2024 Updates in Hindi: पहले चरण के मतदान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं।

ममता दीदी की हिम्मत नहीं: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करणदिघी में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ’30 सीटें जीता दीजिए ममता दीदी की हिम्मत नहीं है कि बंगाल के गरीबों के हक पर संत्रास करने की…कट मनी को भाजपा समाप्त कर देगी।’

भारत के लोग बदलाव चाहते: सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ‘भाजपा नेतृत्व के हालिया बयानों से यह बिल्कुल साफ हो गया है कि पहले चरण के मतदान के बाद वे बैकफुट पर हैं। उन्होंने महसूस किया है कि भारत के लोग बदलाव चाहते हैं। इस चुनाव में कोई लहर नहीं है। यह चुनाव बदलाव के लिए है। यही कारण है कि ये घृणित प्रयास मतदाताओं को भ्रमित करने और कांग्रेस पार्टी के रास्ते में बाधा उत्पन्न करने के लिए कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि चुनाव आयोग वही करेगा जो करना जरूरी है। भाजपा नेतृत्व द्वारा दिए गए कई भाषणों पर सवाल उठाए जाने चाहिए। वे उन सभी छोटी-छोटी चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो भारत में लोगों के बीच मतभेद पैदा कर सकती हैं।’

भाजपा सिर्फ हिन्दू मुस्लिम को लड़ाने में लगी: महबूबा मुफ़्ती
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, ‘भाजपा वाले कभी मंगलसूत्र की बात करते हैं, कभी कहते हैं कि कांग्रेस सब कुछ मुसलमानों को देगी…भाजपा सिर्फ हिन्दू मुस्लिम को लड़ाने में लगी हुई है।’

शत्रुघ्न सिन्हा ने नामांकन दाखिल किया
टीएमसी सांसद और आसनसोल से उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

मुसलमान कभी भी किसी बहन का मंगलसूत्र नहीं छीनेगा
प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मुझे अफसोस है कि हमारे वजीर-ए-आजम ने ऐसी बात कही। कभी भी ऐसा नहीं होगा कि मुसलमान कभी भी किसी बहन का, किसी मां का मंगलसूत्र छीनेगा।मैं भी मुसलमान हूं पर मेरे धर्म ने मुझे दूसरे से नफरत करना नहीं सिखाया।’

अर्जुन मुंडा ने नामांकन दाखिल किया
केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘कांग्रेस का घोषणापत्र वक्फ़ बोर्ड के घोषणापत्र के अलावा और कुछ नहीं है। आजादी के पहले मुस्लिम लीग जिस तरह की घोषणाएं करता था उस तरह का घोषणापत्र कांग्रेस पार्टी ने जारी किया है… एक ओर, जिस(कांग्रेस) पार्टी के प्रधानमंत्री ने PM की कुर्सी पर रहते हुए कहा है कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों, मुसलमानों का है, दूसरी तरफ PM मोदी के नेतृत्व में सरकार इस मंत्र के साथ काम करे कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है।’

उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार ने शिप्रा नदी में गंदे नाले का पानी मिलाने को लेकर नाले के पानी में स्नान कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार ने शिप्रा नदी में गंदे नाले का पानी मिलाने को लेकर नाले के पानी में स्नान कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

आखिर वे सच्चाई से इतना क्यों डरते हैं: पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के टोंक में कहा, ‘परसों राजस्थान में मैंने देश के सामने कुछ सत्य रखा और पूरी कांग्रेस और इंडी गठबंधन में भगदड़ मच गई। मैंने सत्य रखा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। मैंने जब उनकी इस राजनीति का पर्दाफाश किया तो इससे उन्हें इतनी मिर्ची लगी कि वे हर तरफ मोदी को गाली देने में लगे हैं। मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि आखिर वे सच्चाई से इतना क्यों डरते हैं? वे अपनी नीति को इतना क्यों छुपाते हैं, जब आपने ही नीति बनाई तो अब उसे स्वीकारने से डर क्यों रहे हैं। अगर हिम्मत है तो स्वीकार करो, हम आपसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।’
पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उभरे: योगी आदित्यनाथ 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘इनके समय में जब कांग्रेस का ये परिवार सुपर पीएम बना हुआ था, मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे उन्होंने किसके इशारे पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है…आप देश को मुसलमान और गैर मुसलमान के नाम पर, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहते हैं? देश को प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहिए जिनकी वजह से पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उभरे हैं।’
Share this Article