आज मोबाइल बिल के देने पड़ते हर महीने 5 हजार…PM नरेंद्र मोदी ने क्‍यों कहा ऐसा? राहुल गांधी पर कसा तंज

NEWSDESK
3 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अगर उनकी सरकार फिर आई तो देश में गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाए जाएंगे. आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है. पूर्वोत्तर खुद मोदी की गारंटी का गवाह है. जिस पूर्वोत्तर को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दीं थीं, उस पूर्वोत्तर को BJP ने संभावनाओं का स्रोत बना दिया है.

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को त्रिपुरा में अपनी चुनावी रैली के दौरान कहा कि अगर कांग्रेस इस वक्‍त सत्‍ता में होती तो राज्‍य में मोबाइल बिल पांच हजार रुपये प्रतिमाह आ रहे होते. पीएम ने कहा, “कांग्रेस ने ‘लूटो ईस्ट’ नीति अपनाई थी, जबकि बीजेपी ने इसे एक्ट ईस्ट पॉलिसी में बदल दिया. पहले राज्य में मोबाइल टावर ठीक से काम नहीं करते थे, लेकिन अब 5G कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है. यह मोदी सरकार है जिसने मोबाइल बिल को प्रति माह लगभग ₹400- ₹500 तक कम कर दिया है. अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो आपका मोबाइल बिल ₹4,000 से ₹5,000 रहा होगा.”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान आगे कहा कि अगर उनकी सरकार फिर आई तो देश में गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाए जाएंगे. ‘आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है. पूर्वोत्तर खुद मोदी की गारंटी का गवाह है. जिस पूर्वोत्तर को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दीं थीं, उस पूर्वोत्तर को BJP ने संभावनाओं का स्रोत बना दिया है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘साल 2014 में जब वो आये थे तो अपने साथ उम्मीदें लेकर आये, 2019 में जब फिर आये तो अपने साथ विश्वास लेकर आये, 2024 में जब मोदी यहां होंगे तो वे अपने साथ गारंटी लेकर आएंगे. मोदी की गारंटी का मतलब है ‘गारंटी के पूरे होने की गारंटी’. पीएम ने कहा, ‘हम पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हमारी सरकार ने 3 लाख से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया है. हमने आदिवासी समुदायों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल भी शुरू किए हैं.’

पीएम नरेंद्र मोदी बोले, ‘यहां पूर्वोत्तर में रहना हमारा सौभाग्य है, जहां सूर्य की किरणें सबसे पहले भारत को छूती हैं. सूर्य की किरणें भारत के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं. विकसित त्रिपुरा, विकसित भारत की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है.’

 

Share this Article